नवंबर में एसआईपी (SIP) पहली बार 17000 करोड़ रुपये के पार

एसोसिएशन ऑफ म्युचूअल Association of Mutual Funds in India यानी एम्फी (AMFI) ने नवंबर महीने के म्युचूअल फंड के आंकड़े जारी किए हैं।

 नवंबर में पहली बार SIP 17,000 करोड़ रुपये के पार चला गया है। मासिक आधार पर नवंबर में SIP अक्टूबर के 16,928 करोड़ रुपये से बढ़कर 17,703 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं SIP AUM 8.59 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 9.31 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। नवंबर में एसआईपी (SIP) खातों की संख्या अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। एसआईपी खातों की संख्या अक्टूबर के 7 करोड़ 30 लाख के मुकाबले नवंबर में 7 करोड़ 44 लाख के स्तर पर पहुंच गया है। MF इंडस्ट्री नेट इनफ्लो 25,616 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है। खास बात यह है कि यह लगातार 33वां महीना है। जब इक्विटी फंड में नेट इनफ्लो रहा है। वहीं MF इंडस्ट्री का AUM अक्टूबर के 46.71 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 49.05 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। मिड और स्मॉल कैप इक्विटी फंड में नेट इनफ्लो भारी मात्रा में हुआ है जो कि कुल इक्विटी इनफ्लो का 41 फीसदी है।

इक्विटी फंड्स में सबसे ज्यादा इनफ्लो स्मॉल कैप फंड्स में रहा है जो 3699 करोड़ रहा, जिसके बाद मिडकैप में 2666 करोड़ रुपये का इनफ्लो रहा है। MF इंडस्ट्री AUM में 5% की बढ़ोतरी हुई है। ओपन एंडेड डेट फंड्स नेट आउटफ्लो 4707 करोड़ रुपये तो ओपन एंडेड डेट फंड्स नेट इनफ्लो 15,536 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। ओपन एंडेड हाइब्रिड फंड्स नेट इनफ्लो नवंबर में 13,538 करोड़ हो गया है। ओपन एंडेड डेट फंड्स का AUM 0.3% बढ़कर 13.6 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। ओपन एंडेड इक्विटी फंड्स AUM 8.2% बढ़कर 20.3 लाख करोड़ रुपये हो गया है। ओपन एंडेड हाइब्रिड फंड्स AUM 6.1% बढ़कर 6.2 करोड़ रुपये हो गया है।

 (शेयर मंथन, 8 दिसंबर 2023)