निफ्टी, ल्युपिन खरीदें और गोदरेज इंडस्ट्रीज बेचें: आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct)

आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने आज के कारोबार में निफ्टी अगस्त फ्यूचर और ल्युपिन अगस्त फ्यूचर को खरीदने और गोदरेज इंडस्ट्रीज अगस्त फ्यूचर को बेचने की सलाह दी है।

निफ्टी के बारे में इनकी सलाह है कि इसका अगस्त फ्यूचर 8365-8370 रुपये के बीच में खरीदा जा सकता है। इस सौदे में 8400 और 8420 रुपये के लक्ष्य बताये गये हैं, जबकि घाटा काटने का स्तर 8350 रुपये का है।
ल्युपिन के बारे में इनकी सलाह है कि इसका अगस्त फ्यूचर 1758 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस सौदे में 368 और 365 रुपये के लक्ष्य बताये गये हैं, जबकि घाटा काटने का स्तर 377.30 रुपये का है।
वहीं गोदरेज इंडस्ट्रीज के अगस्त फ्यूचर को 374 रुपये के नीचे के भाव में बेचने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में पहला लक्ष्य 368 रुपये और दूसरा लक्ष्य 365 रुपये का है। वहीं ऊपर की ओर घाटा काटने का स्तर 377.30 रुपये बताया गया है।
(स्पष्टीकरण : इस शेयर में ब्रोकिंग फर्म के ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।)
(शेयर मंथन, 14 अगस्त 2015)