एमबीएल इन्फ्रा का आईपीओ आज खुला

कंस्ट्रक्शन क्षेत्र की कंपनी एमबीएल इन्फ्रास्ट्रक्चर्स का आरंभिक पब्लिक इश्यू (आईपीओ) आज खुल गया।

आईपीओ खुलने के पहले दिन सुबह 11.00 बजे तक इसके 6,370 शेयरों की माँग हुई है। यह आईपीओ 1 दिसंबर को बंद होगा। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए बोली का दायरा 165-180 रुपये रखा है। इस इश्यू के तहत कंपनी कुल 57 लाख शेयर जारी कर रही है। इसमें से 1 लाख शेयर कर्मचारियों के लिए आरक्षित हैं। कंपनी 8.4 लाख शेयर मुख्य निवेशकों (एंकर इनवेस्टर) को बेचेगी। कंपनी की इस आईपीओ के जरिये 94-103 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।

एमबीएल इंफ्रास्ट्रक्चर्स का मुख्य कारोबार सड़कों और हाइवे के निर्माण और रख-रखाव से जुड़ा है। कंपनी के पास सरकारी और निजी कंपनियों के ठेके हैं। साथ ही कंपनी स्टील कारोबार (ट्रेडिंग)  और बड़े स्टील संयंत्रों में कचरा प्रबंधन का काम भी करती है। (शेयर मंथन, 27 नवंबर 2009)