महिंद्रा लॉजिस्टिक्स (Mahindra Logistics) का आईपीओ खुला

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की सहायक कंपनी महिंद्रा लॉजिस्टिक्स (Mahindra Logistics) का आईपीओ आज खुल गया है।

कंपनी का आईपीओ इश्यू 02 नवंबर को बंद होगा। आईपीओ इश्यू में महिंद्रा लॉजिस्टिक्स ने 425-429 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है, जिसमें योग्य कर्मियों को 42 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट भी दिया जायेगा। आईपीओ में लॉट का आकार 34 शेयर है। कंपनी को इश्यू से 829.36 करोड़ रुपये जुटाये जाने की उम्मीद है। बता दें कि महिंद्रा लॉजिस्टिक्स 2 विभिन्न व्यापार चलाती है, जिनमें आपूर्ति श्रृंख्ला प्रबंधन और कॉर्पोरेट पीपल ट्रांसपोर्ट सॉल्युशंस शामिल हैं। इस इश्यू में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा भी ऑफर-फोर-सेल के जरिये शेयर बेचेगी, जिससे इसकी हिस्सेदारी घट कर 61% रह जायेगी। इससे पहले 15 एंकर निवेशकों से महिंद्रा लॉजिस्टिक्स ने 247 करोड़ रुपये जुटा लिये। अधिकतर ब्रोकिंग फर्मों ने इश्यू के लिए सकारात्मक नजरिये के साथ इसमें आवेदन करने की सलाह दी है। (शेयर मंथन, 31 अक्टूबर 2017)