न्यूजेन सॉफ्टवेयर (Newgen Software) के आईपीओ (IPO) को मिले 8.16 गुना आवेदन

न्यूजेन सॉफ्टवेयर (Newgen Software) के आईपीओ (IPO) इश्यू को अंतिम दिन तक 8.16 गुना आवेदन मिले।

इश्यू में संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्से को 15.62 गुना औऱ खुदरा निवेशकों के हिस्से को 5.52 गुना आवेदन मिले। न्यूजेन सॉफ्टवेयर ने आईपीओ में 240-245 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था। कंपनी ने 95 करोड़ रुपये के नये शेयर औऱ 1.34 करोड़ मौजूदा शेयर बिक्री के लिए रखे थे। आईपीओ के जरिये जुटाये गये कुल धन में से 95-100 करोड़ रुपये के निवेश से कंपनी नोएडा में नया ऑफिस खोलेगी। 1992 में शुरू हुई न्यूजेन तीन मुख्य उत्पाद प्लेटफार्म में सेवाएँ देती है, जिनमें एंटरप्राइज़ कंटेंट प्रबंधन, बिजनेस प्रोसेस प्रबंधन और ग्राहक संचार प्रबंधन शामिल हैं। (शेयर मंथन, 19 जनवरी 2018)