संध्या मरीन्स (Sandhya Marines) ने किया आईपीओ (IPO) के लिए आवेदन

संध्या मरीन्स (Sandhya Marines) ने आईपीओ (IPO) इश्यू के लिए आवेदन कर दिया है।

आंध्र प्रदेश में स्थित जमे हुए समुद्री भोजन (सीफूड) उत्पादों की निर्यातक कंपनी ने बुधवार को बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास आवेदन पत्र दाखिल किया। आईपीओ इश्यू में 300 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी करने के साथ ही कंपनी के प्रमोटर 1.26 करोड़ शेयर ऑफर फोर सेल के जरिये बेचेंगे। संध्या मरीन्स आईपीओ के जरिये प्राप्त धन से ऋण भुगतान के अलावा झींगा प्रसंस्करण इकाई, एक्वा फीड मिल और एक कॉर्पोरेट दफ्तर स्थापित करेगी।
संध्या मरीन्स के आईपीओ इश्यू का प्रबंधन कार्वी इन्वेस्टर सर्विसेज (Karvy Investor Services) औऱ एसबीआई कैपिटल मार्केट्स (SBI Capital Markets) संभालेंगी। (शेयर मंथन, 03 मार्च 2018)