भारत डायनामिक्स (Bharat Dynamics) के आईपीओ (IPO) में करें आवेदन - ओम कैपिटल

ओम कैपिटल (AUM Capital) ने सरकारी कंपनी भारत डायनामिक्स (Bharat Dynamics) या बीडीएल के आईपीओ (IPO) में आवेदन करने की सलाह दी है।

13 मार्च को खुला यह आईपीओ 15 मार्च यानी कल बंद होगा। इस आईपीओ में कंपनी ने 413-428 रुपये का प्राइस बैंड रखा है। आईपीओ इश्यू से बीडीएल करीब 960.94 करोड़ रुपये जुटायेगी। गौरतलब है कि इश्यू में केंद्र सरकार बीडीएल के 22,451,953 शेयर या 12% हिस्सेदारी बेचेगी। बीडीएल के इश्यू में एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स और यस सिक्योरिटीज कंपनी के सार्वजनिक इश्यू की प्रबंधक हैं।
इस इश्यू में ओम कैपिटल ने आवेदन के लिए दिये तर्कों में कहा है कि 1970 में शुरू की गयी बीडीएल रक्षा क्षेत्र के लिए सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (एसएएम), एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (एटीजीएम), पानी के भीतर हथियार लॉन्चर, काउंटर मीजर्स और परीक्षण उपकरण बनाती है। यह देश में एसएएम, टोरपीडो का उत्पादन करने वाली इकलौती कंपनी होने के अलावा भारतीय सेना को इन रक्षा उपकरणों की आपूर्ति करने वाली भी अकेली कंपनी है। बीडीएल तैयार मिसाइलों के नवीकरण और जीवन विस्तार के कारोबार में भी लगी हुई है। कंपनी के उत्पाद कुल बाजार की 53.5% हिस्सेदारी और 1,138 करोड़ डॉलर के कारोबार तक पहुँचने में सक्षम हैं।
जनवरी 2018 की समाप्ति पर इसके पास 10,543 करोड़ रुपये के ठेके थे, जिससे इसे 2 साल तक अच्छी आमदनी होगी। ओम कैपिटल ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि वित्त वर्ष 2012-17 के दौरान इसकी सीएजीआर अधिकतर 38% और न्यूनतम 16% रही, जो इसकी मजबूत क्रियानव्यन क्षमता को दर्शाता है। वहीं वित्तीय मोर्चे पर देखें तो इसकी आमदनी 2,840.32 करोड़ रुपये से 70% बढ़ कर 4,832.76 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 443.55 करोड़ रुपये से 11% अधिक 490.32 करोड़ रुपये हो गया।
केंद्र सरकार के मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत भारत के रक्षा क्षेत्र को बहुत अवसर मिलने वाले हैं। इससे भारत डायनामिक्स को भी काफी फायदा मिलेगा। साथ ही इसने नये उत्पाद बनाने की भी योजना बनायी है, जिससे आगे इसकी आमदनी बढ़ेगी। इन सभी सकारात्मक पहलुओं के आधार पर ओम कैपिटल ने इस आईपीओ इश्यू में आवेदन करने की सलाह दी है। (शेयर मंथन, 14 मार्च 2018)