राइट्स (RITES) का आईपीओ हुआ 67 गुना सब्सक्राइब

रेलवे कंसल्टेंसी फर्म राइट्स (RITES) के आईपीओ को 67 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया।

सरकारी कंपनी के 467 करोड़ रुपये के इश्यू में 2.52 करोड़ शेयरों के मुकाबले एनएसई डेटा के अनुसार कंपनी को 169 करोड़ से अधिक शेयरों के लिए आवेदन प्राप्त हुए। इनमें योग्य संस्थागत निवेशकों (क्यूआईबी) श्रेणी में 71.72 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 194.56 गुना और खुदरा निवेशकों की श्रेणी में 14.72 गुना आवेदन भेजे गये। बुधवार से शुक्रवार तक खुले आईपीओ में राइट्स ने 180-185 रुपये का प्राइस बैंड रखा था। राइट्स के आईपीओ इश्यू का प्रबंधन एलारा कैपिटल (इंडिया), आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स ऐंड सिक्योरिटीज, आईडीएफसी बैंक और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स कर रही हैं। (शेयर मंथन, 23 जून 2018)