निहिलेंट (Nihilient) ने किया आईपीओ (IPO) के लिए आवेदन

पुणे में स्थित आईटी सेवा प्रदाता निहिलेंट (Nihilient) ने बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास आईपीओ (IPO) इश्यू के लिए आवेदन किया है।

कंपनी के इश्यू में 250 करोड़ रुपये के नये शेयरों के साथ ही प्रमोटर वास्तु आईटी (Vastu IT) द्वारा 21,25,599 इक्विटी शेयर बिक्री के लिए रखे जायेंगे। निहिलेंट आईपीओ के जरिये जुटायी गयी पूँजी का इस्तेमाल उपयोगकर्ता अनुभव प्रयोगशाला और मीडिया प्रयोगशाला स्थापित करने में करेगी।
बता दें कि मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट कंपनी के आईपीओ का प्रबंधन करेगी। आईपीओ के बाद निहिलेंट का शेयर बीएसई तथा एनएसई पर सूचीबद्ध होगा। (शेयर मंथन, 11 अगस्त 2018)