बजाज ग्रुप (Bajaj Group) की बिजली उत्पादन कारोबार के आईपीओ (IPO) की योजना

खबरों के अनुसार बजाज ग्रुप (Bajaj Group) अपने बिजली उत्पादन कारोबार के आईपीओ (IPO) के जरिये 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है।

कंपनी जल्दी ही आईपीओ के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास आवेदन कर सकती है।
खबर है कि कंपनी ने प्रस्तावित आईपीओ के लिए यूबीएस, इडेलवाइज फाइनेंशियल एडवाइजर्स और आईआईएफएल होल्डिंग्स को सलाहकार नियुक्त किया है। गौरतलब है कि 2,000 करोड़ रुपये के एबिटा के साथ बजाज ग्रुप के बिजली कारोबार के पास स्थिर कारोबारी संपत्तियाँ हैं। बजाज ग्रुप के बिजली कारोबार में बजाज एनर्जी और ललितपुर पावर जनरेशन शामिल हैं। (शेयर मंथन, 20 अगस्त 2018)