आवास फाइनेंशियर्स (Aavas Financiers) के आईपीओ को मिले 97% आवेदन

आवास वित्त कंपनी आवास फाइनेंशियर्स (Aavas Financiers) के आईपीओ (IPO) को 97% आवेदन मिले।

कंपनी का आईपीओ 25 से 27 सितंबर तक के लिए खुला था। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 818-821 रुपये रखा था। इसमें लॉट का आकार 18 शेयर था, यानि निवेशकों को कम से कम 14,778 रुपये का निवेश करना था। आईपीओ के जरिये कंपनी की 1,734 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। आईपीओ में योग्य संस्थागत खरीदारों की ओर से 2.77 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों की ओर 26% और खुदरा निवेशकों की तरफ से 25% आवेदन भेजे गये।
इश्यू के बाद कंपनी का शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होगा। गौरतलब है कि आवास फाइनेंशियर्स निम्न और मध्यम आय वर्ग के लोगों को आवासीय ऋण प्रदान करती है। (शेयर मंथन, 28 सितंबर 2018)