शेयर मंथन में खोजें

शानदार कारोबारी हफ्ते में 95% से अधिक तक उछले ये शेयर

शुक्रवार को समाप्त हुए कारोबारी सप्ताह में सेंसेक्स (Sensex) में 2.48% और निफ्टी (Nifty) में 2.29% की मजबूती दर्ज की गयी।

सप्ताह के दौरान निफ्टी 11,000 के पार पहुँचा, जबकि सेंसेक्स ने 36,740.07 अंकों का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं सेक्टरों पर नजर डालें तो ऊर्जा में 7.6%, आईटी में 3.7%, वित्तीय में 2.1% और बैंक में 1.7% की बढ़त आयी, जबकि मीडिया 4.5%, धातू में 1.1%, ऑटो में 0.6%, फार्मा में 0.3% और रियल्टी में 0.2% की कमजोरी दर्ज की गयी।
इस बीच कई शेयरों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 95% से ज्यादा तक की बढ़त हासिल की। इनमें केसी इंडस्ट्रीज में सबसे अधिक 95.61%, वर्धमान पॉलीटेक्स में 50.49%, मोदी नेचुरल्स में 48.61%, तिरुपति टायर्स में 39.24%, एल्डेको हाउसिंग में 33.19%, ऐरो ग्रीनटेक में 27.49%, पिनकॉन स्पिरिट में 27.43% और साई मोह ऑटो में 27.36% की वृद्धि दर्ज की गयी।
इसके अलावा जीवीके पावर, जीएसबी फाइनेंस, एमएम रबर, इलेक्ट्रोस्टील स्टील्स, पेट्रॉन इंजीनियरिंग, केमिस्टार कॉर्पोरेशन, गगन पॉलीकॉट, रामासाइंस इंडस्ट्रीज, नेशनल स्टील एग्रो और आईसीएसए-इंडिया में 26.06% से 27.35% तक की मजबूती आयी। (शेयर मंथन, 14 जुलाई 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"