बाजार में सप्ताह की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 236 अंक टूटा

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में कमजोरी आयी।

पीएसयू बैंक, धातू और फार्मा शेयरों ने बाजार को सबसे अधिक नुकसान पहुँचाया। आज बीएसई सेंसेक्स 34,010.76 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में 34,053.95 पर खुला और सत्र के अंत 236.10 अकं या 0.69% की गिरावट के साथ 33,774.66 पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 34,122.96 और निचला स्तर 33,554.37 का रहा। वहीं निफ्टी 10,545.50 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 10,596.20 पर खुल कर अंत में 167.10 अंकों या 1.58% की कमजोरी के साथ 10,378.40 पर बंद हुआ। सत्र के बीच में निफ्टी का ऊपरी भाव 10,612.90 और निचला भाव 10,434.05 का रहा। अधिक शेयरों मे कमजोरी से वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 1.58% की बढ़त के साथ 16.63 अंकों पर रहा। बीएसई पर 734 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 2,017 शेयरों में कमजोरी रही, जबकि 162 शेयर सपाट बंद हुए।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी बिकवाली देखने को मिली। बीएसई मिडकैप में 1.05% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.99% की गिरावट आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 1.07% और निफ्टी स्मॉल 100 में 1.42% की कमजोरी के साथ बंद हुआ।
बीएसई के 31 शेयरों में से केवल 08 शेयर हरे और बाकी 23 शेयर लाल निशान में रहे। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से कोल इंडिया में 0.66%, ऐक्सिस बैंक में 0.57%, इन्फोसिस में 0.46%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.45%, एनटीपीसी में 0.31% और कोटक महिंद्रा बैंक में भी 0.31% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में टाटा स्टील में सर्वाधिक 5.82%, एशियन पेंट्स में 2.77%, डॉ रेड्डीज में 2.75%, अदाणी पोर्ट्स में 2.72%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 2.35% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 2.24% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 13 शेयर बढ़त और 37 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 19 फरवरी 2018)