जवाबी खरीद (Short Covering) से बाजार में आयी हल्की मजबूती

लगातार पाँच सत्रों में गिरावट के बाद मंगलवार को जवाबी खरीद (Short Covering) से दोनों प्रमुख सूचकांकों में हल्की वृद्धि दर्ज की गयी।

पिछले कुछ सत्रों में सबसे ज्यादा कमजोर हुए बैंक जैसे शेयरों में आज खरीदारी देखने को मिली। वहीं धातू शेयरों में मजबूती और एफएमसीजी शेयरों में कमजोरी आयी। उधर कल अमेरिकी बाजार में मजबूती के बावजूद एशिया तथा यूरोप से बाजार को मिले-जुले रुझान प्राप्त हुए।
आज बीएसई सेंसेक्स 34,616.13 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 34,601.49 पर खुला और शुरुआती घंटे में 34,754.60 अंकों के शिखर तक चढ़ा। उतार-चढ़ाव भरे सत्र के अंत में सेंसेक्स 35.11 अंक या 0.10% की वृद्धि के साथ 34,651.24 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी 10,516.70 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,518.45 पर खुल कर 20 अंकों या 0.19% की वृद्धि के साथ 10,536.70 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार ब्रेड्थ सकारात्मक रही, जिससे इंडिया वीआईएक्स (VIX) में 5.91% की कमजोरी आयी।
दूसरी ओर आज छोटे-मंझोले बाजारों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप दोनों में 0.65% की वृद्धि दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.26% की वृद्धि और निफ्टी स्मॉल 100 में 1.48% की मजबूती आयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से 19 शेयर हरे और 12 शेयर लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से डॉ रेड्डीज में 6.30%, बजाज ऑटो में 3.86%, टाटा मोटर्स में 3.78% स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 3.69%, कोल इंडिया में 3.23% और सन फार्मा में 2.07% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों मे टीसीएस में 1.40%, एशियन पेंट्स में 1.27%, ऐक्सिस बैंक भी में 1.27%, इंडसइंड बैंक में 1.19%, आईटीसी में 1.17% और पावर ग्रिड में 1.15% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 31 शेयरों में तेजी के साथ इतने ही 18 शेयरों में मंदी रही, जबकि इसका 1 शेयर सपाट बंद हुआ। (शेयर मंथन, 22 मई 2018)