रुपये और वैश्विक बाजारों में गिरावट से टूटे सेंसेक्स और निफ्टी

रुपये में कमजोरी और वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक रुझानों के कारण बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में तीखी गिरावट दर्ज की गयी।

विदेशी निवेशकों द्वारा 1,651.63 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली के बीच धातू और तेल कंपनियों के शेयर दबाव में रहे। वहीं एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में कमजोरी ने सूचकांकों को नीचे खींचा।

आज बीएसई सेंसेक्स 34,651.24 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 34,656.63 पर खुला। कारोबार के मध्य में इसका ऊपरी स्तर 34,668.47 अंक का रहा। 34,302.89 अंकों का निचला स्तर छू कर कारोबार के अंत में सेंसेक्स 306.33 अंक या 0.88% की कमजोरी के साथ 34,344.91 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी 10,536.70 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 10,521.10 पर खुल कर अंत में 106.35 अंक या 1.01% की गिरावट के साथ 10,533.55 के स्तर पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,533.55 और निचला स्तर 10,417.80 का रहा।
दूसरी ओर आज छोटे-मंझोले बाजारों में भी स्थिति खराब रही। बीएसई मिडकैप 0.24% और बीएसई स्मॉलकैप 0.47% की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.60% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.47% की तीखी गिरावट दर्ज की गयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से 05 शेयर हरे और 26 शेयर लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 3.56%, एनटीपीसी में 0.82%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 0.55% टाटा मोटर्स में 0.49% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.06% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों मे से टाटा स्टील में 6.57%, ओएनजीसी में 4.75%, डॉ रेड्डीज में 2.92%, इंडसइंड बैंक में 2.80%, आईटीसी में 1.92% और अदाणी पोर्ट्स में 1.80% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 14 शेयरों में तेजी के साथ 35 शेयरों में मंदी रही। निफ्टी के 1 शेयर बिना बदलाव के बंद हुआ। (शेयर मंथन, 23 मई 2018)