निफ्टी 11,000 के पार, सेंसेक्स ने छुआ सर्वकालिक उच्चतम स्तर

गुरुवार को बाजार में मजबूत शुरुआत के बीच निफ्टी 11,000 के ऊपर पहुँच गया है।

वहीं सेंसेक्स भी अपने सर्वकालित उच्चतम स्तर पर पहुँच गया है। आज सभी सेक्टरों के सूचकांक हरे निशान में हैं, जिनमें पीएसयू बैंक, ऊर्जा और धातू शेयर सबसे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 36,265.93 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 36,424.23 पर खुला। 36,540.39 का ऊपरी स्तर छू कर पौने 10 बजे के करीब सेंसेक्स 242.57 अंक या 0.67% की मजबूती के साथ 36,508.50 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,948.30 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,006.95 पर खुल कर 73.90 अंक या 0.67% की बढ़त के साथ 11,022.20 पर चल रहा है।
वहीं शुरुआती कारोबार में छोटे-मॅंझोले सूचकांक भी सकारात्मक स्थिति में हैं। बीएसई मिडकैप और 0.78% बीएसई स्मॉलकैप में 0.74% की बढ़त है। निफ्टी मिड 100 0.66% और निफ्टी स्मॉल 100 0.95% की वृद्धि है। इस समय निफ्टी के 50 में से 40 और सेंसेक्स के 31 शेयरों में से 23 शेयर मजबूत स्थिति में है। (शेयर मंथन, 12 जुलाई 2018)