क्लैरिस लाइफसाइंसेज (Claris Lifesciences) ने पूरा किया हिस्सेदारी बिकवाली सौदा

क्लैरिस लाइफसाइंसेज (Claris Lifesciences) ने 20% हिस्सेदारी बिकवाली सौदा पूरा कर लिया है।

कंपनी ने जापानी कंपनियों ओत्सुका फार्मास्यूटिकल्स फैक्ट्री और मित्सुई के साथ साझे उद्यम में बनी हुई ओत्सुका फार्मास्यूटिकल्स इंडिया में अपनी यह हिस्सेदारी 2 करोड़ डॉलर में ओत्सुका फार्मास्यूटिकल्स फैक्ट्री को बेची है। दूसरी तरफ बीएसई में क्लैरिस लाइफसाइंसेज का शेयर बुधवार के 373.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले हरे निशान में 373.90 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 383.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अपराह्न करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयर में 1.55 रुपये या 0.42% की मजबूती के साथ 374.80 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (21 सितंबर 2017)