स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने शुरू की बॉन्ड इंडेक्स सीरीज

देश के सबसे बड़े ऋणदाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने लंदन स्टॉक एक्सचेंज पर बॉन्ड इंडेक्स सीरीज शुरू की है।

खबरों के अनुसार बैंक ने ब्रिटिश बाजार सूचकांक एफटीएसई रसेल (FTSE Russell) के साथ मिल कर यह सीरीज लॉन्च की है, जिससे वैश्विक बाजार प्रतिभागी भी भारतीय बॉन्ड गतिविधियों पर नजर रख सकेंगे। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नवंबर 2015 के यूके दौरे पर एसबीआई तथा एफटीएसई के बीच इस संबंध में करार पर हस्ताक्षर हुए थे।
उधर बीएसई में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर ने 268.50 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सुबह आज लाल निशान में 267.05 रुपये पर शुरुआत की। कारोबार के दौरान यह 261.20 रुपये तक फिसलने के बाद अंत में 6.60 रुपये या 2.46% की कमजोरी के साथ 261.90 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 22 सितंबर 2017)