ओएनजीसी (ONGC) की सहायक कंपनी लगायेगी ईरानी तेल क्षेत्र के लिए बोली

ओएनजीसी (ONGC) की सहायक कंपनी ओएनजीसी विदेश (ONGC Videsh) ईरान के दक्षिण अजादेगन तेल क्षेत्र को विकसित करने के लिए बोली लगायेगी।

इसमें ओएनजीसी विदेश का सीधा मुकाबला प्रमुख वैश्विक कंपनियों से होगा, जिनमें शेल, फ्रांस की टोटल, मलेशिया की पेट्रोनास और रूस की गैजप्रॉम शामिल हैं। साथ ही ओएनजीसी विदेश फारस की खाड़ी में ईरान के फरजाद-बी गैस क्षेत्र को विकसित करने की 62 लाख डॉलर की लागत का भी काम करेगी। गौरतलब है कि फरजाद-बी गैस क्षेत्र को करीब एक दशक पहले ओएनजीसी ने ही खोजा था।
उधर बीएसई में ओएनजीसी का शेयर 172.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज कमजोरी के साथ 165.00 रुपये पर खुला। पौने 12 बजे के आस-पास यह 4.95 रुपये या 2.86% की कमजोरी के साथ 167.95 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 19 फरवरी 2018)