खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें डीएचएफएल, डीएलएफ, गुजरात स्टेट पेट्रोनेट, एसबीआई, सिप्ला और डॉ रेड्डीज शामिल हैं।
तिमाही नतीजे आज - एसबीआई, सिप्ला, डॉ रेड्डीज, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और सोनाटा सॉफ्टवेयर
डीएचएफएल - कंपनी डिबेंचर जारी करके 12,000 करोड़ रुपये जुटायेगी।
जस्ट डायल - जस्ट डायल का मुनाफा 53% की बढ़त के साथ 39 करोड़ रुपये रहा।
महानगर गैस - कंपनी के तिमाही मुनाफे में साल दर साल आधार पर 5% और आमदनी में 11.7% की बढ़त दर्ज की गयी।
डीएलएफ - डीएलएफ का तिमाही मुनाफा 70.5% की शानदार बढ़त के साथ 243.3 करोड़ रुपये पर पहुँच गया।
मोतीलाल ओसवाल - मोतीलाल ओसवाल का तिमाही मुनाफा 64% अधिक 147.6 करोड़ रुपये और आमदनी 42.8% बढ़ कर 752.1 करोड़ रुपये रही।
गुजरात स्टेट पेट्रोनेट - गुजरात स्टेट पेट्रोनेट को जनवरी-मार्च में तिमाही वर्ष दर वर्ष आधार पर 24% बढ़ोतरी के साथ 157.4 करोड़ रुपये का लाभ हुआ।
पीएनबी - मोडीज ने बैंक की जमा रेटिंग घटायी।
बैंक ऑफ बड़ौदा - बैंक ने छोटे व्यापारों हेतू वित्त पोषण को बढ़ावा देने के लिए एमएसएमई फैक्ट्री शुरू की है।
प्रभात डेयरी - कंपनी ने गुडनेस जोन के साथ दूध उत्पाद क्षेत्र में कदम रखा।
रिलायंस कम्युनिकेशंस - सिस्टेमा श्याम ने रिलायंस कम्युनिकेशंस के एनएसई पर 2,50,00,000 शेयर बेचे। (शेयर मंथन, 22 मई 2018)