शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : डीएचएफएल, डीएलएफ, गुजरात स्टेट पेट्रोनेट, एसबीआई, सिप्ला और डॉ रेड्डीज

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें डीएचएफएल, डीएलएफ, गुजरात स्टेट पेट्रोनेट, एसबीआई, सिप्ला और डॉ रेड्डीज शामिल हैं।

तिमाही नतीजे आज - एसबीआई, सिप्ला, डॉ रेड्डीज, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और सोनाटा सॉफ्टवेयर
डीएचएफएल - कंपनी डिबेंचर जारी करके 12,000 करोड़ रुपये जुटायेगी।
जस्ट डायल - जस्ट डायल का मुनाफा 53% की बढ़त के साथ 39 करोड़ रुपये रहा।
महानगर गैस - कंपनी के तिमाही मुनाफे में साल दर साल आधार पर 5% और आमदनी में 11.7% की बढ़त दर्ज की गयी।
डीएलएफ - डीएलएफ का तिमाही मुनाफा 70.5% की शानदार बढ़त के साथ 243.3 करोड़ रुपये पर पहुँच गया।
मोतीलाल ओसवाल - मोतीलाल ओसवाल का तिमाही मुनाफा 64% अधिक 147.6 करोड़ रुपये और आमदनी 42.8% बढ़ कर 752.1 करोड़ रुपये रही।
गुजरात स्टेट पेट्रोनेट - गुजरात स्टेट पेट्रोनेट को जनवरी-मार्च में तिमाही वर्ष दर वर्ष आधार पर 24% बढ़ोतरी के साथ 157.4 करोड़ रुपये का लाभ हुआ।
पीएनबी - मोडीज ने बैंक की जमा रेटिंग घटायी।
बैंक ऑफ बड़ौदा - बैंक ने छोटे व्यापारों हेतू वित्त पोषण को बढ़ावा देने के लिए एमएसएमई फैक्ट्री शुरू की है।
प्रभात डेयरी - कंपनी ने गुडनेस जोन के साथ दूध उत्पाद क्षेत्र में कदम रखा।
रिलायंस कम्युनिकेशंस - सिस्टेमा श्याम ने रिलायंस कम्युनिकेशंस के एनएसई पर 2,50,00,000 शेयर बेचे। (शेयर मंथन, 22 मई 2018)