पावर फाइनेंस (Power Finance) को हुआ 935.6 करोड़ रुपये का मुनाफा

पावर फाइनेंस (Power Finance) को 2018 की जनवरी-मार्च तिमाही में 935.60 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।

इसे मुकाबले पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में कंपनी 3,409.49 करोड़ रुपये का जबरदस्त घाटा हुआ था। हालाँकि तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे में 41% की गिरावट आयी है। इस दौरान पावर फाइनेंस की शुद्ध आमदनी 5,719.4 करोड़ रुपये से 7.7% बढ़ कर 6,162.4 करोड़ रुपये और अन्य आमदनी 176% अधिक 214.3 करोड़ रुपये रही।
इसके अलावा तिमाही आधार पर पावर फाइनेंस की सकल एनपीए 14,977 करोड़ रुपये से बढ़ कर 26,703 करोड़ रुपये औऱ शुद्ध एनपीए 10,923 करोड़ रुपये के मुकाबले 20,600 करोड़ रुपये रही।
दूसरी तरफ बीएसई में पावर फाइनेंस का शेयर 75.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 76.20 रुपये पर खुला। 78.60 रुपये का ऊपरी स्तर छू कर कारोबार के अंत में यह 0.20 रुपये या 0.26% की मजबूती के साथ 75.75 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 25 मई 2018)