टीसीएस (TCS) का बोर्ड आज करेगा शेयरों की वापस खरीद पर विचार-विमर्श

प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता टीसीएस (TCS) का निदेशक मंडल आज इक्विटी शेयरों की वापस खरीद (Buyback) पर विचार-विमर्श करेगा।

हालाँकि कंपनी की ओर से इससे ज्यादा शेयरों की वापस खरीद के संबंध में जानकारी नहीं दी गयी है। पिछले साल टीसीएस ने 5.61 करोड़ शेयरों को 2,850 रुपये प्रति के भाव पर खऱीदने के लिए 16,000 करोड़ रुपये का बायबैक ऑफर पेश किया था।
उधर बीएसई में टीसीएस के शेयर ने 1,792.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,801.00 रुपये पर शुरुआत की। हरे निशान में शुरुआत के बाद इसमें हल्की गिरावट का रुख रहा, जबकि पौने 11 बजे के आस-पास इसने 1,791.00 रुपये तक डुबकी लगायी। साढ़े 11 बजे के आस-पास यह 4.65 रुपये या 0.26% की बढ़त के साथ 1,796.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 जून 2018)