जेट एयरवेज (Jet Airways) की हिस्सेदारी बेच कर 40 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना

खबरों के अनुसार विमानन कंपनी जेट एयरवेज (Jet Airways) हिस्सेदारी बेच कर 40 करोड़ डॉलर (करीब 2,779.4 करोड़ रुपये) जुटाने की योजना बना रही है।

खबर है कि वित्तीय संकट से गुजर रही जेट एयरवेज ने निजी इक्विटी कंपनियों को हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जेट एयरवेज अपने 7,601 करोड़ रुपये के एक संयुक्त उद्यम में भी हिस्सेदारी बेच सकती है, जिसमें इसकी साझेदार इतिहाद एयरवेज है।
गौरतलब है कि बढ़ती लागत, कमजोर रुपया और प्रतिस्पर्धा के कारण जेट एयरवेज संकट में है। इसी संकट से निकलने के लिए कंपनी हिस्सेदारी बिकवाली करेगी। इससे पहले जेट एयरवेज ने पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा भी रद्द कर दी थी। वित्तीय संकट के कारण कंपनी का शेयर 2018 में 65% टूट चुका है।
दूसरी ओर बीएसई में जेट एयरवेज का शेयर 276.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 272.60 रुपये पर खुला। 11.50 बजे के करीब कंपनी का शेयर 0.10 रुपये या 0.04% की मामूली कमजोरी के साथ 276.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 अगस्त 2018)