एस्ट्राजेनेका फार्मा (Astrazeneca Pharma) को मिली केंसर दवा की बिक्री के लिए मंजूरी

दवाई कंपनी एस्ट्राजेनेका फार्मा (Astrazeneca Pharma) को देश में केंसर दवा के व्यापार के लिए भारतीय दवा नियंत्रक जनरल (डीसीजीआई) की मंजूरी मिल गयी है।

डीसीजीआई से मंजूरी मिलने से कंपनी ओलापैरिब (लिनपर्जा) गोलियों का आयात करके देश में बेचेगी। इस दवा का इस्तेमाल गर्भाशय और स्तन केंसर के इलाज में किया जाता है। यह दवा एस्ट्राजेनेका ग्रुप का पेटेंट उत्पाद है।
इस खबर से एस्ट्राजेनेका के शेयर में मजबूती आयी है। 1,710.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले यह 1,756.00 रुपये पर शुरुआत के बाद 9.50 बजे 39.70 रुपये या 2.32% की बढ़ोतरी के साथ 1,750.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 अगस्त 2018)