शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : इन्फोसिस, जेट एयरवेज, लार्सन ऐंड टुब्रो, गोवा कार्बन और गेल

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें इन्फोसिस, जेट एयरवेज, लार्सन ऐंड टुब्रो, गोवा कार्बन और गेल शामिल हैं।

इन्फोसिस - कंपनी ने बोर्ड ने एमडी और सीएफओ का इस्तीफा स्वीकार किया।
लार्सन ऐंड टुब्रो - कंपनी का बोर्ड 23 अगस्त को इक्विटी शेयरों की वापस खरीद पर विचार करेगा।
जेट एयरवेज - कंपनी एटीआर विमानों पर सबलीजिंग पर देने पर विचार कर रही है।
प्रिज्म सीमेंट - प्रिज्म सीमेंट को कैप्टिव सौर ऊर्जा परियोजनाओं के विकास के लिए ठेका मिला।
मैंगलोर केमिकल्स - पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने कंपनी के उर्वरक संयंत्र के विस्तार को पर्यावरण मंजूरी दी।
मेघमणि ऑर्गेनिक्स - मेघमणि फिनकेम और मेघमणि एग्रोकेमिकल्स की विलय योजना प्रस्तावित।
गोवा कार्बन - कंपनी की गोवा इकाई में रखरखाव का काम पूरा हो चुका है।
गेल - गेल ने स्टार्ट-अप, सौर ऊर्जा संयंत्र तथा विद्युत वाहनों में निवेश करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी माँगी है। (शेयर मंथन, 20 अगस्त 2018)