मुख्य वित्तीय अधिकारी के इस्तीफे से इन्फोसिस (Infosys) के शेयर में गिरावट

प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता इन्फोसिस (Infosys) के शेयर भाव में करीब 3% की गिरावट आयी है।

शनिवार को इन्फोसिस के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) एमडी रंगनाथ (M.D. Ranganath) का इस्तीफा कंपनी के निदेशक मंडल ने स्वीकार कर लिया था। इसी खबर का आज कंपनी के शेयर पर नकारात्मक असर पड़ा है। बता दें कि रंगनाथ अपने पद पर 16 नवंबर तक बने रहेंगे। इन्फोसिस एमडी रंगनाथ की जगह नये सीएफओ की तत्काल खोज शुरू करेगी। रंगनाथ को देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी में 2015 में नियुक्त किया गया था। उनका इन्फोसिस में कुल कार्यकाल 18 वर्षों का रहा।
बीएसई में इन्फोसिस का शेयर 1,431.35 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 1,388.70 रुपये पर खुल कर 1,373.55 रुपये के निचले भाव तक फिसला। दोपहर 2.35 बजे के करीब इन्फोसिस के शेयरों में 41.35 रुपये या 2.89% की कमजोरी के साथ 1,390.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 20 अगस्त 2018)