शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : बैंक ऑफ बड़ौदा, ऐक्सिस बैंक, एनटीपीसी, गोदरेज कंज्यूमर और इन्फोसिस

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें बैंक ऑफ बड़ौदा, ऐक्सिस बैंक, एनटीपीसी, गोदरेज कंज्यूमर और इन्फोसिस शामिल हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा - देना बैंक और विजया बैंक के साथ विलय प्रक्रिया में 4-6 महीने लग सकते हैं।
ऐक्सिस बैंक - बैंक ने 1,97,950 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
एनटीपीसी - एनटीपीसी ने तालचेर थर्मल पावर प्रोजेक्ट, स्टेज-2 में निवेश को मंजूरी दी।
एवेन्यु सुपरमार्ट्स - कंपनी ने 70 करोड़ रुपये के वाणिज्यिक पत्र जारी किये हैं।
गुजरात नर्मदा वैली - गुजरात सरकार ने भावनगर एनर्जी की इक्विटी में भाग लेने का निर्देश दिया।
स्टरलाइट टेक - कंपनी ने जून 2020 तक वैश्विक फाइबर बाजार में 10% बाजार हिस्सेदारी प्राप्त करने का लक्ष्य बनाया।
गोदरेज कंज्यूमर - कंपनी ने बोनस शेयर आवंटन को मंजूरी दी।
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड - आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने तेजी से दावा सत्यापन और निपटान के लिए ऐप्प पेश की।
इन्फोसिस - इन्फोसिस ने अमेरिका में स्थित टिडालस्केल में निवेश राशि दोगुनी कर 30 लाख डॉलर की।
आइडिया - वोडा-आइडिया के बोर्ड ने आदित्य बिड़ला टेलीकॉम के कंपनी के साथ विलय को मंजूरी दी। (शेयर मंथन, 18 सितंबर 2018)