एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (SBI Life Insurance) ने छुआ 52 हफ्तों का निचला स्तर

आज एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (SBI Life Insurance) का शेयर 52 हफ्तों के निचले स्तर तक गिर गया।

बीएनपी पारिबास कार्डिफ द्वारा कंपनी में हिस्सेदारी घटाने पर विचार करने की खबर के कारण इसके शेयरों में बिकवाली हुई है। बीएनपी पारिबास ने यह निर्णय कंपनी में न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता नियम को पूरा करने के लिए लिया है।
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एसबीआई (SBI) और बीएनपी पारिबास का संयुक्त उद्यम है। इसमें एसबीआई की 74% और बीएनपी पारिबास की 26% हिस्सेदारी थी। मगर पिछले साल एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के आईपीओ के जरिये कंपनी की 12% हिस्सेदारी सार्वजनिक की गयी, जिसके बाद इसमें एसबीआई की 62.1% और बीएनपी पारिबास की 22% हिस्सेदारी रह गयी है।
बीएसई में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का शेयर 587.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 586.00 रुपये पर खुल कर 552.75 रुपये के 52 हफ्तों के निचले स्तर तक गिरा। पौने 11 बजे के करीब यह 17.25 रुपये या 2.94% की कमजोरी के साथ 570.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 25 सितंबर 2018)