आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 9.8% की गिरावट देखने को मिली है। मुनाफा 802.6 करोड़ रुपये से घटकर 724.3 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।
वहीं ब्याज से शुद्ध आय यानी एनआईआई (NII) में भी 24.2% की वृद्धि दर्ज हुई है। एनआईआई 3596.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 4468.9 करोड़ रुपये हो गया है। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का तिमाही आधार पर सकल एनपीए (NPA) 2.04% से घटकर 1.88% हो गया है। वहीं शुद्ध एनपीए 0.68% से घटकर 0.6% पर आ गया है। शुद्ध ब्याज मार्जिन 6.42% से घटकर 6.35% के स्तर पर पहुंच गया है। लोन बुक में 25.1% की वृद्धि दर्ज हुई है। वहीं जमा वृद्धि 38.7% रहा है। रिटेल जमा में भी 45.7% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। बैंक के CASA जमा में 31.7% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। तिमाही आधार पर कासा रेश्यो 46.8% से बढ़कर 47.2% हो गया है। बैंक के प्रोविजन में सालाना आधार पर 49.7% की वृद्धि हुई है। प्रोविजन 482.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 722.3 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं तिमाही आधार पर प्रोविजन 10.3% बढ़कर 654.8 करोड़ रुपये हो गया है। ग्रॉस आधार पर स्लिपेजेज यानी नए एनपीए में 5.3% की गिरावट आई है। नए एनपीए 1422 करोड़ रुपये से घटकर 1347 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक के फी से होने वाली आय में 36% की वृद्धि हुई है। फंड लागत में मामूली गिरावट रही है। यह 6.44% से घटकर 6.43% रहा है। बैंक ने अपने गाइडेंस में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है।
(शेयर मंथन, 01 मई, 2024)