21% प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुआ इंडियामार्ट इंटरमेश (IndiaMart InterMESH) का शेयर

इंडियामार्ट इंटरमेश (IndiaMart InterMESH) का शेयर बीएसई (BSE) पर 21% के प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुआ है।

कंपनी के शेयर ने आईपीओ (IPO) इश्यू के 973 रुपये के ऊपरी भाव के मुकाबले 1,180 रुपये पर शुरुआत की। इसके बाद कंपनी के शेयर में और अधिक मजबूती आयी है। करीब सवा 11 बजे बीएसई पर इंडियामार्ट इंटरमेश का शेयर आईपीओ इश्यू के ऊपरी भाव के मुकाबले 296.00 रुपये या 30.42% की मजबूती के साथ 1,269.00 रुपये पर चल रहा है।
इंडियामार्ट.कॉम (IndiaMart.com) की संचालक इंडियामार्ट इंटरमेश का आईपीओ (IPO) 24 जून को खुल कर 26 जून को बंद हुआ। इंडियामार्ट के आईपीओ इश्यू को 36.21 गुना आवेदन भेजे गये थे। 475 करोड़ रुपये के इश्यू में रखे गये 26,92,824 शेयरों के मुकाबले कंपनी को 9,73,85,775 शेयरों के लिए आवेदन मिले। आरक्षित श्रेणियों में से योग्य संस्थागत खरीदारों ने 30.83 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों ने 62.12 गुना और खुदरा निवेशकों ने 13.37 गुना आवेदन भेजे।
इंडियामार्ट.कॉम भारत में छोटे और मध्यम व्यवसायों के लिए सबसे बड़े ऑनलाइन लिस्टिंग प्लेटफार्मों में से एक है। इसके आईपीओ में कंपनी और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा कुल 48.8 लाख शेयर बेचे जाने का ऐलान किया गया था, जिसमें 21.95 लाख शेयर एंकर निवेशकों के लिए रखे गये थे। आईपीओ से पहले इंडियामार्ट ने एंकर निवेशकों (Anchor Investors) से 213 करोड़ रुपये जुटाये थे। (शेयर मंथन, 04 जुलाई 2019)