प्रिंस पाइप्स ऐंड फिटिंग्स (Prince Pipes and Fittings) के शेयर 30 दिसंबर को एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) पर सूचीबद्ध होंगे।
इसके लिए इश्यू प्राइस (Issue price) 178 रुपये तय किया गया है। प्रिंस पाइप्स ऐंड फिटिंग्स के आईपीओ (IPO) में 10 रुपये अंकित मूल्य वाले शेयरों के लिए प्राइस बैंड 177-178 रुपये रखा गया था।
कंपनी के आईपीओ के लिए निवेशकों में खास उत्साह देखने को नहीं मिला था और आईपीओ इश्यू के आखिरी दिन 20 दिसंबर तक इसके लिए केवल 2.21 गुना आवेदन मिले थे। इस आईपीओ में खुदरा निवेशकों (Retail individual investors- RIIs) के लिए आरक्षित श्रेणी में 1.89 गुना, गैर संस्थागत निवेशकों (NIIs) की ओर से 1.21 गुना और पात्र संस्थागत खरीदारों (QIBs) की श्रेणी की ओर से 3.54 गुना आवेदन आये थे।
प्रिंस पाइप्स ऐंड फिटिंग्स भारत का तीसरा सबसे बड़ा पीवीसी पाइप उत्पादक है और राजस्थान, तमिल नाडु, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और दादरा एवं नागर हवेली में इसके उत्पादन संयंत्र हैं। (शेयर मंथन, 29 दिसंबर 2019)