शेयर मंथन में खोजें

क्या 5950-6000 की बाधा पार कर सकेगा निफ्टी (Nifty)?

राजीव रंजन झा : आज सुबह बाजार कुछ हरियाली दिखा रहा है और फिलहाल निफ्टी (Nifty) 5950 के आसपास सहारा लेता दिख रहा है।

अगर निफ्टी 5940-5950 के स्तरों को बचा कर चल सका तो कम-से-कम बजट तक बाजार में कुछ और मजबूती आने की उम्मीद रखी जा सकती है। पिछले हफ्ते निफ्टी ने 5850 के आसपास सहारा लिया था। इस तरह निफ्टी ने मध्यम अवधि के समर्थन स्तर से कुछ पहले ही सहारा लेकर वापस पलटने का संकेत दिया है, जो बाजार के लिए शुभ है। हाल में अपने लेखों में मैंने जिक्र किया था कि निफ्टी अगर 5800 पर नहीं सँभला तो 5500-5400 तक की गिरावट संभव है। लेकिन गनीमत है कि अभी निफ्टी 5800 से कुछ पहले ही सँभलता दिख रहा है।
अगर पिछले साल मई-जून से अब तक बाजार की चाल देखें तो निफ्टी ने हर उछाल की ज्यादा-से-ज्यादा 50% वापसी की और उसके बाद सँभल गया। अगर नवंबर के निचले स्तर 5549 से जनवरी 2012 के शिखर 6112 की 50% वापसी देखें तो यह 5830 पर है। यानी हाल की गिरावट में निफ्टी ने अपनी पिछली उछाल की 50% वापसी से पहले ही सहारा ले लिया। इस संरचना में, यानी 5549-6112 की उछाल की वापसी में 38.2% का स्तर 5896 पर है, जिसके ऊपर निफ्टी आ चुका है। लिहाजा अब 5979 पर नजर जाती है, जो 23.6% वापसी का स्तर है।
अगर निफ्टी 5979 के ऊपर जाकर टिक सका तो स्वाभाविक रूप से यही उम्मीद बनेगी कि यह 6112 के पिछले ऊपरी स्तर को दोबारा छूने की ओर बढ़ेगा। साथ ही दूसरी संरचनाओं से यह उम्मीद बनेगी कि यह इसके आगे भी जायेगा।
अगर हम सिंपल मूविंग एवरेज (एसएमए) स्तरों को देखें तो निफ्टी 100 एसएमए (अभी करीब 5830) के पास से सहारा लेकर पलटा है और यह 10 एसएमए (करीब 5920) के ऊपर लौट चुका है। आज के कारोबार में यह 50 एसएमए (करीब 5960) के ऊपर-नीचे होता दिख रहा है। मध्यम अवधि के रुझान को लेकर आश्वस्त होने के लिए जरूरी है कि निफ्टी 50 एसएमए के ऊपर लौट कर टिक सके।
वहीं 20 एसएमए अभी 5980 के आसपास पहली बाधा के रूप में दिख रहा है। गौर करें कि 5549-6112 की संरचना में 23.6% वापसी का स्तर भी लगभग वहीं 5979 पर है। इसके अलावा, अगर नवंबर 2010 के शिखर 6339 से दिसंबर 2011 की तलहटी 4531 तक की गिरावट की वापसी देखें तो इसमें भी 80% वापसी का स्तर 5978 है। इसके ऊपर टिकने पर स्वाभाविक रूप से 6339 अगला लक्ष्य बनेगा।
इसलिए मोटी बात यह है कि 6000 का स्तर पार होने पर छोटी अवधि से लेकर लंबी अवधि तक तमाम संकेतक सकारात्मक रुझान बताने लगेंगे। साथ ही 6000 के ऊपर टिकना बाजार के लिए मनोवैज्ञानिक रूप से भी अच्छा होगा।
लेकिन इतना ध्यान रखें कि अगर निफ्टी 5950-6000 के दायरे में बाधा लेकर वापस पलटने लगा तो वापस 5800 पर खतरे का निशान लगा कर रखें। इसके कटने पर मध्यम अवधि में कमजोरी का रुख बन जायेगा। निफ्टी बजट तक 5800-6000 के दायरे में ही फंसा रहेगा और बजट के बाद अगली दिशा चुनेगा, या फिर बजट से पहले ही इस दायरे को पार कर लेगा, यह कहना आसान नहीं है। लेकिन निश्चित रूप से यह दायरा बाजार की अगली दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। Rajeev Ranjan Jha
(शेयर मंथन, 20 फरवरी 2013)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"