शेयर मंथन में खोजें

सद्भाव इंजीनियरिंग (Sadbhav Engineering) को 356.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें : एसएमसी ग्लोबल (SMC Global)

एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने सद्भाव इंजीनियरिंग (Sadbhav Engineering) के शेयर के लिए 8-10 महीने की अवधि में 356 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है।

यह लक्ष्य भाव कंपनी के शेयर के मौजूदा भाव से 17% ज्यादा है। एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2017-18 में सद्भाव इंजीनियरिंग की प्रति शेयर बुक वैल्यू (BVPS) 101.64 रुपये होगी, जिस पर 3.5 के पीबी अनुपात के मूल्यांकन पर इसने 356 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है।
प्रमुख इन्फ्रा कंपनी सद्भाव इंजीनियरिंग में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि वर्तमान में कंपनी का ध्यान सड़क-राजमार्गों तथा पुलों के निर्माण, सिंचाई समर्थित इन्फ्रा और खनन जैसी इन्फ्रा परियोजनाओं पर है। इसीलिए कंपनी को चालू वित्त वर्ष में सड़क निर्माण के लिए 5,000-6,000 करोड़ रुपये के ठेके मिलने की उम्मीद है। सद्भाव डीएमआरसी की ओर से मेट्रो परियोजनाओं में भी कार्य प्राप्त कर सकती है। 31 मार्च को इसके हाथ में 7,683 करोड़ रुपये के ठेके थे, जिनमें 42% बीओटी सड़क निर्माण, 23% ईपीसी सड़क परियोजनाओं, 13% सिंचाई और 22% खनन क्षेत्र का कार्य है। इसके अलावा कंपनी 151 करोड़ रुपये की 2 हाइब्रिड वार्षिकी (एचएएम) और 140 करोड़ रुपये की खनन परियोजनाओं में एल1 है। कंपनी को चालू वित्त वर्ष में एचएएम परियोजनाओं से काफी ईपीसी अनुबंध मिलने की उम्मीद है। सद्भाव इंजीनियरिंग द्वारा परियोजनाओं के क्रियानव्यन के मामले एसएमसी ने उल्लेख किया है कि परिवहन क्षेत्र में यह सभी ईपीसी परियोजनाओं में निष्पादन बहुत तेजी से कर रही है। इस क्षेत्र के सभी कार्यों के चालू वित्त वर्ष तक पूरा होने की उम्मीद है। इसी प्रकार बीओटी के कुल 3,203.82 करोड़ रुपये में से 1,300-1,350 करोड़ रुपये और सिंचाई के 500 करोड़ रुपये में से करीब 400-475 करोड़ रुपये का कार्य भी चालू वित्त वर्ष में ही पूरा किया जायेगा। इसके अलावा कंपनी प्रबंधन को 1,700 करोड़ रुपये के ऋण को मार्च 2018 तक 1,100-1,150 करोड़ रुपये तक घटाने की आशा है। (शेयर मंथन, 24 जून 2017)

Comments 

Vipin Roy
0 # Vipin Roy 2017-06-26 18:57
Hi sir Mujhe ye share kharidna h. To Mujhe iske bare me bataye thanks :-*
Reply | Report to administrator

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"