सेंसेक्स 32,000 और निफ्टी 9,900 के ऊपर खुला

एशियाई और अमेरिकी बाजार से मिले सकारात्मक संकेतों के बाद गुरुवार को भारतीय बाजार में बढ़त के साथ शुरुआत हुई है।

आज फिर से सेंसेक्स 32,000 और निफ्टी 9,900 के खुला है। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) बुधवार के 31,955.35 के बंद स्तर के मुकाबले 32,033.82 पर खुला है। करीब 9.50 बजे यह 31.15 अंक या 0.10% की बढ़त के साथ 31,986.50 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) हरे निशान में 9,922.55 पर खुल कर 9.90 अंक या 0.10% की बढ़त के साथ 9,909.50 पर है। इस बीच बाजार के छोटे और मँझोले शेयर सूचकांकों में भी मजबूती है। बीएसई मिडकैप 0.07% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.40% की तेजी दिखा रहे हैं। दूसरी तरफ निफ्टी मिड 100 0.18% और निफ्टी स्मॉल 100 0.45% ऊपर हैं।
इस समय सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 13 शेयर हरे और 16 शेयर लाल निशान में हैं, जबकि 2 शेयर सपाट स्थित में हैं। मजबूत शेयरों में से ओएनजीसी 2.33%, कोटक महिंद्रा बैंक 1.78%, ऐक्सिस बैंक 1.12% और रिलायंस 0.62% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में टाटा स्टील 1.37%, एशियन पेंट्स में 1.34%, इन्फोसिस में 0.86% और हीरो मोटोकॉर्प 0.77% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 51 शेयरों में से इस समय 27 शेयरों में बढ़त है, जबकि 24 शेयर लाल निशान पर हैं। (शेयर मंथन, 20 जुलाई 2017)