महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) खरीदें : एसएमसी (SMC)

एसएमसी ग्लोबल ने महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के शेयर के लिए 1,395-1,400 रुपये के स्तर पर खरीद की सलाह दी है।

ब्रोकिंग फर्म ने इसके लिए 1,520-1,550 का लक्ष्य भाव दिया है और घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1,340 रुपये रखा है। बीएसई में शुक्रवार 18 नवंबर को महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 1,416.75 रुपये पर बंद हुआ। 27 दिसंबर 2016 को यह शेयर 1,141.40 रुपये तक नीचे गया था, जो इसका पिछले 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है, जबकि 12 जून 2017 में इसका 52 हफ्तों का उच्च स्तर 1,458.95 रुपये का रहा था। दैनिक चार्ट में कंपनी के शेयर का 200 दिन का एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) वर्तमान में 1,339.40 रुपये पर चल रहा है। ब्रोकिंग फर्म ने इस शेयर में निवेश के लिए तर्क दिया है कि इसके लिए छोटी, मध्य तथा लंबी अवधि के रुझान सकारात्मक हैं। ये 3 महीनों से 1,150-1,450 रुपये के दायरे में झूलते हुए (कंसोलिडेशन) साप्ताहिक चार्ट पर निरंतर त्रिभुज बना रहा है, जो आने वाले दिनों में इसमें खरीदारी जारी रहने का संकेत है। इसके अलावा आरएसआई और एमएसीडी जैसे तकनीकी संकेतक भी इसमें खरीदारी का सुधाव दे रहे हैं। (शेयर मंथन, 18 नवंबर 2017)