एलऐंडटी (L&T) का मुनाफा बढ़ कर 967 करोड़ रुपये

कारोबारी साल 2014-15 की पहली तिमाही में लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) का कंसोलिडेटेड मुनाफा 111% बढ़ा है।

इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 967 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 459 करोड़ रुपये रहा था।

अप्रैल-जून 2014 तिमाही में कंपनी की कुल आय 10% बढ़ कर 18,975 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 17,241 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। 

कंपनी के नतीजों की खबर सोमवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर मंगलवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 0.70% के नुकसान के साथ 1644.75 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 28 जुलाई 2014)