बीएचईएल (BHEL) को कर्नाटक में मिली परियोजना

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स (BHEL) को एक ठेका मिला है।

कंपनी को कर्नाटक पावर कॉर्पोरेशन (KPCL) के लिए 10 मेगावाट के ग्रिड संबंधित सौर बिजली संयंत्र की स्थापना के लिए 68 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। यह सौर बिजली संयंत्र कर्नाटाक के मांड्या जिले में शिवानासमुद्रम में स्थापित किया जायेगा। इसके तहत संयंत्र की डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग, उत्पादन, आपूर्ति, जाँच और कमिशनिंग से संबंधित काम किया जाना है। 

कंपनी की यह खबर सोमवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर बुधवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। सोमवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 1.17% की बढ़त के साथ 229.50 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 29 जुलाई 2014)