रैनबैक्सी लैब (Ranbaxy Lab) का घाटा घटा

अप्रैल-जून 2014 तिमाही में रैनबैक्सी लेबोरेटरीज (Ranbaxy Laboratories) का कंसोलिडेटेड घाटा घट कर 186 करोड़ रुपये रहा है।

पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 524 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस तरह कंपनी के घाटे में गिरावट आयी है।

इस दौरान कंपनी की कुल आय 8% घट कर 2,426 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 2,634 करोड़ रुपये रही थी।

इस दौरान कंपनी की शुद्ध बिक्री 8% घट कर 2,372 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 2,584 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी।

कंपनी के नतीजों की खबर मंगलवार को आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर बुधवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। सोमवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 1.24% की बढ़त के साथ 590 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 29 जुलाई 2014)