इंडोको रेमेडीज (Indoco Remedies) के मुनाफे में शानदार वृद्धि

कारोबारी साल 2014-15 की पहली तिमाही में इंडोको रेमेडीज (Indoco Remedies) का मुनाफा बढ़ कर 20 करोड़ रुपये रहा है।

पिछले साल की समान अवधि में यह 9 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 122% की वृ्द्धि हुई है।

अप्रैल-जून 2014 तिमाही में कंपनी की कुल आय 29% बढ़ कर 199 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 154 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी।

इस दौरान कंपनी की शुद्ध बिक्री 33% बढ़ कर 198 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 148 करोड़ रुपये रही थी। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेजी बनी हुई है। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 224.40 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। दोपहर 12 बजे यह 13.03% की मजबूती के साथ 216 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 30 जुलाई 2014)