अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) : हंगरी में उत्पादन इकाई की स्थापना

अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) ने यूरोपियन देशों में अपने कारोबार का विस्तार किया है।

कंपनी ने पूर्वी यूरोप के हंगरी में अपनी पहली ग्रीनफिल्ड इकाई की स्थापना की है। कंपनी अगले चार से पाँच सालों में इस उत्पादन इकाई में 47 करोड़ यूरो का निवेश करेगी, जिसके पूरा हो जाने पर इस संयंत्र की प्रतिवर्ष 55 लाख यात्री कारों और हल्के ट्रकों के साथ 675,000 भारी व्यावसायिक वाहनों (एचसीवी) के टायर उत्पादित करने की क्षमता होगी। इस संयंत्र से अपोलो और रेदेस्तेन दोनों तरह के ब्रांडिड टायरों का उत्पादन होगा, जिससे पूरे यूरोपियन बाजार की जरूरतों को पूरा किया जायेगा। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में सुबह 11:22 बजे यह 1.84% की बढ़त के साथ 205 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 18 सितंबर 2014)