इन्फोसिस (Infosys) ने किये समझौते

आईटी कंपनी इन्फोसिस (Infosys) ने हुवेई टेक्नोलॉजीज (Huawei Technologies) के साथ एक साझेदारी समझौता किया है।

इस साझेदारी समझौते के तहत क्लाउड कंप्यूटिंग सेवाएँ उपलब्ध करायी जायेगी। इन्फोसिस और हुवेई संयुक्त रूप से आईटी सॉल्युशंस का विकास करेंगे।

वहीं, इन्फोसिस ने माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प (Microsoft Corp) और हिताची (Hitachi) के साथ मौजूदा क्लाउड कंप्यूटिंग साझेदारी का विस्तार किया है। माइक्रोसॉफ्ट के साथ किये गये समझौते के तहत इन्फोसिस माइक्रोसॉफ्ट के क्लाउड प्लेटफॉर्म को अधिक सुरक्षित और सरलता से इस्तमेाल करने में मदद करेगी। 

इन्फोसिस आउटसोर्सिंग ठेके हासिल करने के लिए क्लाउड कंप्यूटिंग, स्मार्टफोन ऐप्स और अन्य तकनीकों में निवेश को बढ़ाना चाहती है।

शेयर बाजार में इन्फोसिस के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 1:32 बजे यह 1.54% की बढ़त के साथ 3756.75 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 19 सितंबर 2014)