ऐजिस लॉजिस्टिक्स (Aegis Logistics) बेचेगी हिस्सेदारी

ऐजिस लॉजिस्टिक्स (Aegis Logistics) ने हिस्सेदारी बिकवाली संबंधी एक समझौता किया है।

इस समझौते के तहत ऐजिस सिंगापुर स्थित सब्सीडियरी कंपनी एजिस ग्रुप इंटरनेशनल में अपनी 40% हिस्सेदारी इतोचू पेट्रोलियम (ITOCHU Petroleum) को बेचेगी। यह सौदा 58.5 लाख डॉलर में होगा। 

एलपीजी सोर्सिंग, आपूर्ति (सप्लाई) और शिपिंग में अपनी मौजूदगी सशक्त करने और नये एलपीजी आयात टर्मिनलों की क्षमता बढ़ाने में मदद के लिए कंपनी नित नये कदम उठा रही है। 

कंपनी की यह खबर शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेजी का रुख रहा। बीएसई में यह 8.76% की बढ़त के साथ 401.45 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 20 सितंबर 2014)