पीटीसी इंडिया की सहायत कंपनी पीटीसी एनर्जी को मध्यप्रदेश के रतलाम में 30 मेगावॉट विंड पावर परियोजना का काम मिला है। बीएसई में पीटीसी इंडिया के शेयर 62.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज गुरुवार को 62.55 रुपये पर खुले।
अपराह्न करीब 12.11 बजे कंपनी के शेयर 1.55 अंक (2.49%) की बढ़त के साथ 63.90 रुपये चल रहे है। 10 मार्च 2015 को इसका 52 हफ्ते का सबसे उच्चर स्तर 84.3 रुपये का रहा था। वहीं 25 अगस्त 2015 को इसका 52 हफ्ते का सबसे निचला स्तर 50.20 रुपये का रहा। पिछले सप्ताह यह शेयर 64.25 रुपये तक ऊपर चढ़ा और नीचे की ओर यह 61.35 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 10 मार्च 2016)