शेयर मंथन में खोजें

आईसीआईसीआई बैंक (IcIcI Bank) ने क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना का किया शुभारंभ

आईसीआईसीआई बैंक ने प्रधानमंत्री योजना के तहत होम लोन के लिए क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना का शुभारंभ किया है।

इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं और निम्न आय वर्ग के लोग ईमाई का भुगतान कर अपना घर बना सकेगें।आईसीआईसीआई बैंक ने पात्र उधारकर्ताओं के लिए क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी की सुविधा के लिए राष्ट्रीय आवास बैंक के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया है। इस योजना के अनुसार एक पात्र ग्राहक को 6 लाख पर 15 साल की अवधि तक प्रति वर्ष 6.5% सब्सिडी मिलेगी। आईसीआईसीआई बैंक के कार्यकारी निदेशक राजीव सभरवाल का कहना है आईसीआईसीआई बैंक 2022 तक सभी को आवास उपलब्ध कराने के सरकार के दृष्टिकोण को सर्मथन करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी प्रतिबद्धता के कारण आईसीआईसीआई बैंक ने क्रेडिट लिंक्ड योजना का शुभारंभ किया है। उन्होंने कहा यह योजना ग्राहकों के बड़े वर्ग जिसमें महिलाएं भी शामिल है उनके अपना घर बनाने के सपने को साकार कर सकेंगे। (शेयर मंथन, 10 मार्च 2016)



Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"