फाइजर (Pfizer) ने कोरेक्स (Corex) का उत्पादन रोका

अमेरिकी दवा कंपनी फाइजर (Pfizer) की भारतीय इकाई ने अपने उत्पाद कोरेक्स (Corex) का उत्पादन करना और बेचना रोक लिया है। दरअसल सरकार ने कुल 300 दवाओं पर पाबंदी लगा दी है, जो गैरकानूनी तरीके से बेची जा रही थीं।

कोरेक्स भी इन 300 दवाओं में से एक है। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि उसने इसे बनाना और बेचना रोक लिया है।  आज सुबह से ही भारतीय शेयर बाजार में फाइजर का शेयर काफी दबाव में चल रहा है। बीएसई में यह शुक्रवार के बंद स्तर 1927.85 रुपये की तुलना में आज सोमवार को 1,890 रुपये पर खुला और उसके बाद लगातार कमजोर ही है। सुबह करीब 11.15 बजे यह 102.85 या 5.33% रुपये की गिरावट के साथ बाजार भाव 1825.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 मार्च, 2016)