एलटी फूड्स (LT Foods) ने हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) के साथ किया समझौता

एलटी फूड्स ने हिंदुस्तान यूनिलीवर के ब्रांडेड चावल व्यापार को खरीदने के लिए एक समझौता किया है।

इस अधिग्रहण की कुल लागत 25 करोड़ रुपये के आस-पास है जो समायोजन समापन और सीसीआई की मंजूरी के अधीन है। इस अधिग्रहण को ऋण और आंतरिक स्रोतों से वित्त पोषित किया जाएगा। इस अधिग्रहण में 2 प्रतिष्ठित ब्रांड गोल्ड सील इंडस वैली और रोजाना का अधिग्रहण शामिल है। बीएसई में एलटी फूड्स के शेयर 223 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज गुरुवार को 235.10 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 259.80 रुपये तक ऊपर चढ़ा और नीचे की ओर यह 235.10 रुपये तक गया। दोपहर करीब 2.30 बजे यह शेयर 19.60 रुपये या 8.77% की बढ़त के साथ 243 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 मार्च 2016)