सोमेनी सिरेमिक्स (Somany Ceramics) ने किया संयंत्र का विस्तार, शेयर में बढ़त

सोमेनी सिरेमिक्स (Somany Ceramics) ने हरियाणा के झज्जर जिले के गाँव कास्सर में स्थित अपने संयंत्र की उत्पादन योग्यता बढ़ा कर प्रतिवर्ष 17.31 मिलियन वर्ग मीटर कर लिया है।

कंपनी ने बताया है कि प्रतिवर्ष 4 मिलियन वर्ग मीटर टाइलों के उत्पादन में बढ़ोतरी की व्यवस्था कर ली गयी है।
बीएसई में सोमेनी सिरेमिक्स का शेयर सोमवार को 378.10 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मंगलवार को मजबूती के साथ 382.00 पर खुला और कारोबार के दौरान 388.70 रुपये के उच्च स्तर तक गया। कारोबार समाप्ति के समय कंपनी के शेयर में 4.00 रुपये (1.06%) की बढ़त के साथ 382.10 रुपये पर सौदे हो रहे थे। (शेयर मंथन, 29 मार्च 2016)