केईसी इंटरनेशनल (KEC International) को मिले 836 करोड़ रुपये के ठेके

केईसी इंटरनेशनल (KEC Iternational) को अलग-अलग व्यापारों में कुल 836 करोड़ रुपये के 4 ठेके मिले हैं।

कंपनी को पावरग्रिड साउदर्न इंटरकनेक्टर ट्रांसमिशन सिस्टम और इसकी सहायक कंपनी पावरग्रिड जबलपुर ट्रांसमिशन से ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण के लिए 737 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं। इसके अलावा अमेरिका में कई जगह आपूर्ति के लिए 56 करोड़ रुपये और केबल व्यापार में 43 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।
बीएसई में केईसी इंटरनेशनल का शेयर गुरुवार को 122.10 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज शुक्रवार को मजबूती के साथ 126.00 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में करीब पौने 10 बजे कंपनी का शेयर 3.20 रुपये (2.62%) की बढ़त के साथ 125.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 1 अप्रैल 2016)