महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने रखा वैश्विक गठबंधन हारवेस्टर व्यापार में कदम

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने फिंलैंड की कंपनी सम्पो रोसेंलेव ऑफ पूरी में 35% हिस्सेदारी खरीदी है।

कंपनी ने यह हिस्सेदारी लगभग 136 करोड़ रुपये में खरीदी है। इसके साथ ही कंपनी ने वैश्विक गठबंधन हारवेस्टर व्यापार में भी कदम रखा है।
बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर गुरुवार को 1,209.65 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज शुक्रवार को बढ़त के साथ 1,219.90 रुपये पर खुला। मजबूती के साथ खुलने के बावजूद यह लाल रेखा के नीचे ही रहा है। कारोबार के दौरान इसका निचला स्तर 1,187.95 रुपये रहा। कारोबार समाप्ति के समय कंपनी के शेयर में 15.10 रुपये (1.25%) की गिरावट के साथ 1,194.55 रुपये पर सौदे हो रहे थे। (शेयर मंथन, 1 अप्रैल 2016)